Get App

IndiGo Block Deal: गंगवाल फैमिली इंडिगो में फिर बेचेगी 3.1% हिस्सेदारी, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल

IndiGo Block Deal: इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में गंगवाल फैमिली 3.1% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने जा रही है। जानिए गंगवाल फैमिली इंडिगो में लगातार हिस्सेदारी क्यों बेच रही है और इस ब्लॉक डील में फ्लोर प्राइस क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 10:12 PM
IndiGo Block Deal: गंगवाल फैमिली इंडिगो में फिर बेचेगी 3.1% हिस्सेदारी, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल
इंडिगो के शेयर मंगलवार को 1.39% गिरकर 6,031.00 रुपये बंद हुए।

IndiGo Block Deal: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट (Chinkerpoo Family Trust) ने कंपनी में अपनी 3.1% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने का फैसला किया है। इसकी कुल कीमत लगभग ₹7,027 करोड़ है। इंडिगो मार्केट शेयर के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है।

फ्लोर प्राइस और बाकी शर्तें

इस डील में ₹5,808 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर किया गया है। यह मंगलवार को कंपनी के क्लोजिंग प्राइस से करीब 4% कम है। हिस्सेदारी बेचने वाले पक्ष ने डील में आगे किसी भी शेयर बिक्री पर 150 दिन का लॉक-अप पीरियड तय किया है। इसका मतलब है कि वे अगले 5 महीने तक अब अतिरिक्त हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।

गंगवाल का हिस्सेदारी घटाने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें