Get App

Indigo के सीईओ ने कहा- टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग एग्रीमेंट कैंसल करने का प्लान नहीं, विदेश में विस्तार पर फोकस

इंडिगो ने जुलाई में मुंबई से मैनचेस्टर और एम्सटर्डम के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने का प्लान बनाया है। इसके लिए वह बोइंग 787-9 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी। अभी कंपनी वेट-लीज्ड एयक्राफ्ट का इस्तेमाल करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 5:06 PM
Indigo के सीईओ ने कहा- टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग एग्रीमेंट कैंसल करने का प्लान नहीं, विदेश में विस्तार पर फोकस
अभी इंडिगो 90 घरेलू और 40 विदेशी डेस्टिनेशंस के लिए हवाई सेवाएं दे रही है।

इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट कैंसल करने का कोई प्लान नहीं है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह बताया। उन्होंने 30 मई को कहा कि जब तक रेगुलेशन के मामले में कोई बदलाव नहीं होता टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट रद्द करने का कोई प्लान नहीं है। मीडिया से बातचीत में सीईओ ने कहा कि इंडिगो एविएशन के मौजूदा नियमों का पूरी तरह से पालन करती है। उन्होंने कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के विस्तार के प्लान के बारे में भी बताया।

10 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए सेवाएं शुरू होंगी

एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने इस वित्त वर्ष में 10 नए अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का प्लान बनाया है। इनमें लंदन, एथेंस, एम्सटर्डम और मैनचेस्टर जैसे शहर शामिल हैं। इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से बोइंग 777 और बोइंग 787 विमान लीज पर लिए हैं। वह लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इनका इस्तेमाल करती है। टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट के बारे में पूछ गए मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब तक नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं होता, तब तक टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट जारी रहेगा।"

कंपनी वेट-लीज्ड एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें