इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट कैंसल करने का कोई प्लान नहीं है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने यह बताया। उन्होंने 30 मई को कहा कि जब तक रेगुलेशन के मामले में कोई बदलाव नहीं होता टर्किश एयरलाइंस से लीजिंग एग्रीमेंट रद्द करने का कोई प्लान नहीं है। मीडिया से बातचीत में सीईओ ने कहा कि इंडिगो एविएशन के मौजूदा नियमों का पूरी तरह से पालन करती है। उन्होंने कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के विस्तार के प्लान के बारे में भी बताया।