Indigo Share Price: 5 फरवरी को बजट एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation Ltd) के शेयरों में 5.57 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 3300 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में आए 111 प्रतिशत के उछाल के चलते शेयरों में खरीद बढ़ गई है। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 3219.95 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में पिछले बंद भाव से 5.57 प्रतिशत उछलकर 3301.40 रुपये को टच कर गया। शेयर ने इससे पहले अभी तक इतना उच्च स्तर नहीं छुआ है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 3171.70 रुपये पर सेटल हुआ।