Indraprastha Gas Q3 Result: सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 150% डिविडेंड का देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी तय किया है। इस लार्ज-कैप स्टॉक का मार्केट कैप 29,046.53 करोड़ रुपये है और कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने आज स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ने आज हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 150% अंतरिम डिविडेंड यानी 3 रुपये प्रति शेयर (प्रत्येक 2 रुपये का फेस वैल्यू) घोषित किया है।