इंडसइंड बैंक ने अपने सीनियर और मिडिल लेवल एंप्लॉयीज के एसेट और लायबिलिटीज की डिटेल मांगी है। इस बार में बैंक ने मार्च में ही एंप्लॉयीज को ईमेल भेजा था। इस महीने उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है। एंप्लॉयीज को 31 मई तक रिप्लाई देने को कहा है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा कि इससे पहले इंडसइंड बैंक ने अपने एंप्लॉयीज से ऐसी जानकारी नहीं मांगी थी। हालांकि, कुछ बैंक पॉलिसी के तहत अपने एंप्लॉयीज से एसेट का डेक्लेरेशन मांगते हैं।
