प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर जुबिन मोदी ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शेयर बाजारों को इस बारे में बताया है। एक्सचेज फाइलिंग में कहा गया कि मोदी ने 25 जुलाई को इस्तीफा दिया। वह इंडसइंड बैंक से बाहर नए मौके तलाशना चाहते हैं। जुबिन पिछले 20 साल से बैंक के साथ थे। उन्होंने इस्तीफे में कहा है कि इंडसइंड बैंक को छोड़कर जाना उनके लिए एक मुश्किल फैसला रहा।