Get App

IndusInd Bank के चीफ HR ऑफिसर जुबिन मोदी ने दिया इस्तीफा, किस वजह से 20 साल बाद छोड़ा साथ

अपने रेजिग्नेशन लेटर में जुबिन मोदी ने IndusInd Bank के बोर्ड, कलीग्स और सभी स्टेकहोल्डर्स को उनके भरोसे और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा और भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस्तीफे में कहा है कि बैंक को छोड़कर जाना उनके लिए एक मुश्किल फैसला रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 11:43 PM
IndusInd Bank के चीफ HR ऑफिसर जुबिन मोदी ने दिया इस्तीफा, किस वजह से 20 साल बाद छोड़ा साथ
Indusind Bank का शेयर 25 जुलाई को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 823.70 रुपये पर बंद हुआ।

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर जुबिन मोदी ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शेयर बाजारों को इस बारे में बताया है। एक्सचेज फाइलिंग में कहा गया कि मोदी ने 25 जुलाई को इस्तीफा दिया। वह इंडसइंड बैंक से बाहर नए मौके तलाशना चाहते हैं। जुबिन पिछले 20 साल से बैंक के साथ थे। उन्होंने इस्तीफे में कहा है कि इंडसइंड बैंक को छोड़कर जाना उनके लिए एक मुश्किल फैसला रहा।

अपने रेजिग्नेशन लेटर में जुबिन मोदी ने बैंक के बोर्ड, कलीग्स और सभी स्टेकहोल्डर्स को उनके भरोसे और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा और भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इंडसइंड बैंक के लिए उनकी सर्विस 24 अक्टूबर 2025 से खत्म हो जाएगी।

Indusind Bank का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर बंद

Indusind Bank का शेयर 25 जुलाई को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 823.70 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 64100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जुबिन मोदी के इस्तीफे के बाद सोमवार, 28 जुलाई को शेयर की कीमत में गिरावट आने का डर है। शेयर एक साल में 40 प्रतिशत टूटा है। वहीं 6 महीने पहले के भाव से 13 प्रतिशत नीचे है। बैंक में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें