Get App

IndusInd Bank के शेयरों में भूचाल, 25% टूटा शेयर, डेरेवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का खुलासा, जानिए नया टारगेट प्राइस

इंडसइंड बैंक ने बताया कि इंटरनल रिव्यू में मिली गड़बड़ियों की जांच के लिए अब बाहर की एक बड़ी एजेंसी को नियुक्त किया गया है। फिलहाल बाहरी एजेंसी की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। बैंक ने कहा कि वो नेटवर्थ पर पड़ने वाले इस असर से निपटने में सक्षम हैं।

Vikrant singhअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 1:22 PM
IndusInd Bank के शेयरों में भूचाल, 25% टूटा शेयर, डेरेवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का खुलासा, जानिए नया टारगेट प्राइस
IndusInd Bank के शेयरों में कोहराम, जानिए बैंक के बहीखाते में क्या हुई है गड़बड़ी

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा है। 11 मार्च को बाजार खुलते ही IndusInd Bank के शेयरों में बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ वो थमता नजर नहीं आ रहा है। शुरुआती कारोबार में ही IndusInd Bank  के शेयर 22 फीसदी तक क्रैश हो गए थे।  दोपहर 12.30 बजे तक 25 फीसदी टूटकर 673.60 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका पिछले एक साल का नया निचला स्तर है।

यह गिरावट तब आई जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में खामियों की बात स्वीकारी है। इस गड़बड़ी की वजह से बैंक के मुनाफे में 1,500 करोड़ रुपये का असर पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। यह जानकारी सामने के बाद आई कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिए, जिससे निवेशकों का भरोसा और कमजोर हुआ है।

इंडसइंड बैंक ने सोमवार देर शाम शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की आंतरिक समीक्षा के दौरान 'अदर एसेट और अदर लाएबिलिटी खातों' के बैलेंस में कुछ गड़बड़ियां पाई हैं। बैंक ने बताया कि दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर, इसका बैंक के कुल नेटवर्थ पर करीब 2.35 फीसदी का नकारात्मक असर पड़ सकता है।

मामले से परिचित एक व्यक्ति के मुताबिक, इससे बैंक के मुनाफे पर करीब 1,500 करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है। मनीकंट्रोल ने इससे पहले शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह बताया कि संभावित नुकसान का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है, क्योंकि इस मामले में बाहरी एजेंसी की ओर से जांच चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें