IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा है। 11 मार्च को बाजार खुलते ही IndusInd Bank के शेयरों में बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ वो थमता नजर नहीं आ रहा है। शुरुआती कारोबार में ही IndusInd Bank के शेयर 22 फीसदी तक क्रैश हो गए थे। दोपहर 12.30 बजे तक 25 फीसदी टूटकर 673.60 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका पिछले एक साल का नया निचला स्तर है।
