Indusind bank share price: बाजार में इंडसइंड बैंक के शेयरों की भारी पिटाई हो रही है। इस वजह पर नजर डालें तो एक ऑडिट में मार्च में इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इस खबर के बाहर आने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट आई। लेकिन आज 12 मार्च को स्टॉक को राहत मिली है और इसमें तेजी लौटी है। फिलहाल 12.20 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 25.80 रुपए यानी 3.93 फीसदी की बढ़त के साथ 682 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 694.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 81,270,409 शेयर के आसपास है।