IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर आज 10 मार्च को कारोबार के दौरान करीब 5% तक गिरकर पिछले एक साल के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में कटौती की है। ऐसा तब हुआ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के मौजूदा सीईओ सुमंत कठपालिया के कार्यकाल को एक साल तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। जबकि बोर्ड ने सीईओ के लिए 3-साल का कार्यकाल विस्तार मंजूर कर लिया था। शेयर बाजार में बढ़ते दबाव और बैंक के प्रदर्शन को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।