IndusInd Bank Share Price: प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में 17 मार्च को तीन प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI) ने इंडसइंड बैंक लिमिटेड के बारे में लगाई जा रही अटकलों के बारे में एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि बैंक "अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड है और इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है।" RBI के अनुसार, इंडसइंड बैंक ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 16.46 प्रतिशत का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो और 70.2 प्रतिशत का प्रोविजन कवरेज रेशियो दर्ज किया। बैंक ने 9 मार्च, 2025 तक 113 प्रतिशत का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) भी बनाए रखा, जो 100 प्रतिशत की नियामक आवश्यकता से अधिक है।