Get App

IndusInd Bank के शेयर में 18% की भारी गिरावट, Q2 में 39% घट गया मुनाफा, अब क्या करें निवेशक?

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 25 अक्टूबर को तगड़ी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 18 फीसदी टूटकर 1,045.70 रुपये के भाव पर आ गया। यह पिछले 5 महीने में बैंक के शेयर में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह सितंबर तिमाही के नतीजे रहे, जिसने निवेशकों का काफी निराश किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 10:55 AM
IndusInd Bank के शेयर में 18% की भारी गिरावट, Q2 में 39% घट गया मुनाफा, अब क्या करें निवेशक?
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 39% घटकर 1,325 करोड़ रुपये रहा

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 25 अक्टूबर को तगड़ी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 18 फीसदी टूटकर 1,045.70 रुपये के भाव पर आ गया। यह पिछले 5 महीने में बैंक के शेयर में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह सितंबर तिमाही के नतीजे रहे, जिसने निवेशकों का काफी निराश किया है। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 1,325 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,181.47 करोड़ रहा था। इस आंकड़े ने एनालिस्ट्स को हैरान किया है, जिन्होंने इसका मुनाफा करीब 2,138 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

इंडसइंड बैंक ने बताया कि बैड लोन के लिए अधिक प्रोविजन, घटते मार्जिन और माइक्रो-फाइनेंस (MFI) सेगमेंट में तनाव के चलते उसके मुनाफे पर असर दिखा है।

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इसक दौरान करीब 0.21 फीसदी घटकर 4.08 प्रतिशत पर आ गया। तिमाही आधार पर भी इसमें 0.18 फीसदी की गिरावट आई।

सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी भी खराब हुई। सितंबर तिमाही में इसका ग्रॉस एनपीए बढ़कर 2.11% और नेट एनपीए 0.64% हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में क्रमशः 1.93% और 0.57% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें