IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 25 अक्टूबर को तगड़ी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 18 फीसदी टूटकर 1,045.70 रुपये के भाव पर आ गया। यह पिछले 5 महीने में बैंक के शेयर में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह सितंबर तिमाही के नतीजे रहे, जिसने निवेशकों का काफी निराश किया है। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 1,325 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,181.47 करोड़ रहा था। इस आंकड़े ने एनालिस्ट्स को हैरान किया है, जिन्होंने इसका मुनाफा करीब 2,138 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।