इंडसइंड बैंक के शेयरों में 11 मार्च को जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मार्केट खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर गिरने लगे। करीब 1 बजे से पहले यह स्टॉक 25.50 फीसदी तक गिर चुका था। 10 मार्च को आई खबर के बाद 11 मार्च को शेयरों में बिकवाली का अनुमान तो था। लेकिन, इतनी बड़ी गिरावट का अनुमान नहीं था। यह स्टॉक लगातार पांच दिनों से गिर रहा था। मार्च में यह स्टॉक 29 फीसदी गिर चुका है। पिछले साल 8 अप्रैल को इंडसइंड का स्टॉक 1,576 रुपये पर पहुंच गया था। यह इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई है। इस साल 11 मार्च को इस स्टॉक का प्राइस 669 रुपये रह गया है।
