Get App

IndusInd Bank share price: इंडसइंड बैंक के शेयर क्यों क्रैश कर गए, आखिर इस बैंक में क्या हुआ है?

IndusInd Bank में डेरिवेटिव लैप्सेज की खबर आने के बाद शेयरों में 11 मार्च को तेज गिरावट आई। ब्रोकरेज फर्मों ने भी इंडसइंड बैंक के बारे में अपना नजरियां बदलना शुरू कर दिया है। इससे इंडसइंड बैंक के शेयरों के निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 2:28 PM
IndusInd Bank share price: इंडसइंड बैंक के शेयर क्यों क्रैश कर गए, आखिर इस बैंक में क्या हुआ है?
पिछले साल 8 अप्रैल को इंडसइंड का स्टॉक 1,576 रुपये पर पहुंच गया था। यह इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई है। 11 मार्च को इस स्टॉक का प्राइस 669 रुपये रह गया है।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 11 मार्च को जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मार्केट खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर गिरने लगे। करीब 1 बजे से पहले यह स्टॉक 25.50 फीसदी तक गिर चुका था। 10 मार्च को आई खबर के बाद 11 मार्च को शेयरों में बिकवाली का अनुमान तो था। लेकिन, इतनी बड़ी गिरावट का अनुमान नहीं था। यह स्टॉक लगातार पांच दिनों से गिर रहा था। मार्च में यह स्टॉक 29 फीसदी गिर चुका है। पिछले साल 8 अप्रैल को इंडसइंड का स्टॉक 1,576 रुपये पर पहुंच गया था। यह इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई है। इस साल 11 मार्च को इस स्टॉक का प्राइस 669 रुपये रह गया है।

पिछले साल हुई प्रॉब्लम की शुरुआत

IndusInd Bank के शेयरों में आई इस गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। कुछ समय पहले तक इंडसइंड बैंक को इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बैंकों में से एक माना जा रहा था। कुछ तिमाही पहले तक तिमाही-दर-तिमाही और साल-दर-साल इस बैंक का वित्तीय प्रदर्शन शानदार होता था। निवेशक भी इस बैंक के स्टॉक पर फिदा थे। लेकिन, पिछले साल माइक्रो फाइनेंस सेक्टर को दिए लोन पर इंडसइंड बैंक को बड़े नुकसान की खबर आने के बाद तस्वीर बदलनी शुरू हो गई। इस बैंक में कॉर्पोरेट गवर्नेंस से लेकर मैनेजमेंट के कामकाज के तरीके पर सवाल उठने शुरू हो गए। इसका असर इसके शेयरों पर दिखा। स्टॉक की कीमतें गिरनी शुरू हो गईं।

बैंक ने 10 मार्च को डेरिवेटिव लैप्सेज के बारे में बताया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें