Buy To Stock: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की चाल सपाट रही है। ऐसे में अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में 200 अंकों की शॉर्ट कवरिंग कभी भी आ सकती है। खरीदारी का जोन 24,650-24,700 पर है इसके लिए सख्त SL 24,550 पर रखें। रैली फेल हुई तो बिकवाली करें, SL दिन का शिखर पर लगाए। बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली की सबसे ज्यादा मार निफ्टी बैंक पर पड़ी है। HDFC बैंक अब बॉटम प्राइस के बेहद पास है। HDFC बैंक में डबल टॉप बना, डबल बॉटम भी बन सकता है। ट्रैक करने के लिए सबसे अहम स्तर 200 DMA 49,200 पर है। लंबे समय बाद बैंक निफ्टी 100 DMA के नीचे बंद हुआ। अभी बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग लॉटरी जैसा है। कुछ समय के लिए निफ्टी, निफ्टी IT पर फोकस करें। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
