Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की तेजी आज थम गई है। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। एक कारोबारी दिन पहले यह 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। हालांकि आज मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया। इंट्रा-डे में यह 1.2 फीसदी टूटकर 1560.05 रुपये पर आ गया था। इस निचले स्तर पर फिसले के बाद भाव में कुछ रिकवरी तो जरूर हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1563.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।