Get App

Infosys में मुनाफावसूली ने बनाया दबाव, इस कारण 5% चढ़ने के बाद अब 1% टूट गए शेयर

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की तेजी आज थम गई है। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। एक कारोबारी दिन पहले यह 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। हालांकि आज मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया। इसके भी पहले यह एक वजह से कमजोर हुआ था। जानिए इसके शेयरों में यह उतार-चढ़ाव क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 4:49 PM
Infosys में मुनाफावसूली ने बनाया दबाव, इस कारण 5% चढ़ने के बाद अब 1% टूट गए शेयर
Infosys ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया है। इसमें इंफोसिस ने 230 करोड़ रुपये निवेश किया है।

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की तेजी आज थम गई है। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। एक कारोबारी दिन पहले यह 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। हालांकि आज मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया। इंट्रा-डे में यह 1.2 फीसदी टूटकर 1560.05 रुपये पर आ गया था। इस निचले स्तर पर फिसले के बाद भाव में कुछ रिकवरी तो जरूर हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1563.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इससे कुछ दिन पहले सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) निलंजन रॉय के इस्तीफे के चलते शेयर कमजोर हो रहे थे। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद यह संभला और फिर कंपनी के नए निवेश का खुलासा होते ही शेयर 5% से ऊपर चढ़ गए थे।

पहले ही दिन निवेश डबल, Presstonic Engineering की मार्केट में धांसू एंट्री

Infosys में तेजी क्यों आई थी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें