Get App

CFO के इस्तीफे ने बढ़ाई Infosys के शेयरों की बिकवाली, 1% से अधिक टूट गए भाव

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) निलंजन रॉय (Nilanjan Roy) के इस्तीफे का असर शेयरों पर भी दिख रहा है। इंफोसिस ने अगले सीएफओ को भी चुन लिया है। निलंजन के बाद 1 अप्रैल से इस पद की जिम्मेदारी जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) संभालेंगे। हालांकि नए सीएफओ के नाम का ऐलान भी फिलहाल शेयरों को संभाल नहीं पा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2023 पर 3:48 PM
CFO के इस्तीफे ने बढ़ाई Infosys के शेयरों की बिकवाली, 1% से अधिक टूट गए भाव
Infosys ने अगले सीएफओ के तौर पर कंपनी में दो बार में 18 साल काम कर चुके जयेश को चुना है।

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) निलंजन रॉय (Nilanjan Roy) के इस्तीफे का असर शेयरों पर भी दिख रहा है। इंफोसिस ने अगले सीएफओ को भी चुन लिया है। निलंजन के बाद 1 अप्रैल से इस पद की जिम्मेदारी जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) संभालेंगे। हालांकि नए सीएफओ के नाम का ऐलान भी फिलहाल शेयरों को संभाल नहीं पा रहा है। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 1 फीसदी से अधिक टूटकर 1467.50 रुपये पर आ गए थे। कारोबार आगे बढ़ने पर थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 1476 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है।

अगले सीएफएओ 1 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

निलंजन रॉय कंपनी में इस वित्त वर्ष के आखिरी यानी 31 मार्च 2024 तक बने रहेंगे। इंफोसिस ने उनके इस्तीफे के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह 2018 में सीएफओ बने थे और अब इंफोसिस के बाहर अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा करने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। निलंजन का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब आई सेक्टर की दिग्गज कंपनियां विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टीसीएस (TCS) में भी टॉप लेवल पर एम्प्लॉयी कंपनी छोड़ रहे हैं। इंफोसिस की ही बात करें तो पिछले डेढ़ साल में इसके पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी छोड़ दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें