दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) निलंजन रॉय (Nilanjan Roy) के इस्तीफे का असर शेयरों पर भी दिख रहा है। इंफोसिस ने अगले सीएफओ को भी चुन लिया है। निलंजन के बाद 1 अप्रैल से इस पद की जिम्मेदारी जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) संभालेंगे। हालांकि नए सीएफओ के नाम का ऐलान भी फिलहाल शेयरों को संभाल नहीं पा रहा है। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 1 फीसदी से अधिक टूटकर 1467.50 रुपये पर आ गए थे। कारोबार आगे बढ़ने पर थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 1476 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है।
