Get App

Infosys Share Price: 5% की गिरावट, उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद शेयर धड़ाम, ब्रोकरेजेज का ये है रुझान

Infosys Share Price: गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जो उम्मीद से बेहतर रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के ग्रोथ का अनुमान भी बढ़ा दिया है। इसके बावजूद शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए कि शेयरों में यह गिरावट क्यों आई और ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 4:00 PM
Infosys Share Price: 5% की गिरावट, उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद शेयर धड़ाम, ब्रोकरेजेज का ये है रुझान
Infosys ने कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में इस वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 3.75%-4.5% से बढ़ाकर 4.5%-5% कर दिया है।

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजे जारी होने के अगले कारोबारी दिन शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे जो उम्मीद से अधिक बेहतर रहे लेकिन फिर भी मुनाफावसूली के चलते शेयर नीचे आए गए। हालांकि मजबूत नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित हैं तो शेयरों की गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देख सकते हैं। आज बीएसई पर यह 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1815.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.89 फीसदी टूटकर 1812.70 रुपये तक आ गया था।

Infosys पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान

Bernstein

ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन ने इंफोसिस के नतीजे को रेवेन्यू, मार्जिन और कमाई के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर कहा और कहा कि इस अर्निंग सीजन में सबसे बेहतर नतीजा कहा। ब्रोकरेज के मुताबिक डिस्क्रेशनरी रिकवरी के चलते इसकी कमाई को अच्छा सपोर्ट मिला। ऐसे में बर्न्स्टीन ने इसे 2330 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

Nomura

सब समाचार

+ और भी पढ़ें