Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजे जारी होने के अगले कारोबारी दिन शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे जो उम्मीद से अधिक बेहतर रहे लेकिन फिर भी मुनाफावसूली के चलते शेयर नीचे आए गए। हालांकि मजबूत नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित हैं तो शेयरों की गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देख सकते हैं। आज बीएसई पर यह 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1815.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.89 फीसदी टूटकर 1812.70 रुपये तक आ गया था।