Get App

Infosys 16 जनवरी को करेगी दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा, जानिए डिटेल

Infosys का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 4.7 फीसदी बढ़कर ₹6506 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹6,212 करोड़ था। तिमाही आधार पर, शुद्ध मुनाफे में 2.2% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का रेवेन्यू 4.2% बढ़कर ₹40986 करोड़ हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹38994 करोड़ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 6:40 PM
Infosys 16 जनवरी को करेगी दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा, जानिए डिटेल
इंफोसिस लिमिटेड 16 जनवरी को FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।

Infosys Share: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 16 जनवरी को FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। कंपनी ने 13 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजों की समीक्षा और अप्रुवल के लिए 15 और 16 जनवरी 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक तय की है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.66 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1999.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8.30 लाख करोड़ रुपये है।

Infosys ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी

Infosys ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार और गुरुवार, 15 और 16 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (INDAS) के अनुसार कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के ऑडिट किए गए कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।"

Infosys के दूसरी तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें