Infosys Share: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 16 जनवरी को FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। कंपनी ने 13 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजों की समीक्षा और अप्रुवल के लिए 15 और 16 जनवरी 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक तय की है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.66 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1999.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8.30 लाख करोड़ रुपये है।
