कल टीसीएस के नतीजे जारी हो गये उसके बाद आज दूसरा दिग्गज आईटी स्टॉक इंफोसिस (INFOSYS) फोकस में है। कंपनी ने कहा कि वह 13 अक्टूबर को नतीजों के साथ शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस लिहाज से ये पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा। वहीं इंफोसिस का ADR करीब 3% उछला है। फिलहाल कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है।