Get App

INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर करेगी विचार, इस आईटी स्टॉक और कोटक बैंक पर जानें ब्रोकरेजेज की रणनीति

INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर विचार करेगी और इस लिहाज से ये पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा। फिलहाल कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 10:00 AM
INFOSYS 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर करेगी विचार, इस आईटी स्टॉक और कोटक बैंक पर जानें ब्रोकरेजेज की रणनीति
CLSA ने KOTAK BANK पर निवेश राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और कहा कि कंपनी का ग्रोथ और ESG को मजबूत बनाने पर फोकस है

कल टीसीएस के नतीजे जारी हो गये उसके बाद आज दूसरा दिग्गज आईटी स्टॉक इंफोसिस (INFOSYS) फोकस में है। कंपनी ने कहा कि वह 13 अक्टूबर को नतीजों के साथ शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस लिहाज से ये पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा। वहीं इंफोसिस का ADR करीब 3% उछला है। फिलहाल कंपनी के पास 34,854 करोड़ रुपये का कैश है।

CITI की INFOSYS पर निवेश राय

CITI ने INFOSYS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,625 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा शेयर बायबैक पर 13 अक्टूबर को विचार किया जायेगा। वहीं ओपन मार्कट बायबैक से शेयर को सपोर्ट संभव है। बता दें कि पिछले 2 बायबैक का साइज 9,200 करोड़ रुपये/`8,260 करोड़ रुपये रहा था। वहीं Q1 तक बुक में 4.5 अरब डॉलर का कैश दिखाई दे रहा है।

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें