अतुल ऑटो के निदेशक और दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने 29 अगस्त को मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पिछले छह से सात महीनों से तेजी के दौर में है। उनका मानना है कि इंफ्रा सेक्टर में हमें वही रुझान देखने को मिलेगा जो 2003 से 2007 के दौरान देखने को मिला था। केडिया के मुताबिक इस सेक्टर आए हालिया उछाल की अहम वजह बुनियादी ढांचे के विकास पर बढ़ा सरकारी खर्च है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन भी 75-80 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में अब प्राइवेट सेक्टर को भी बढ़ती मांग को पूरा करने को लिए अपनी क्षमता में विस्तार करना होगा। इसके चलते आगे में प्राइवेट सेक्टर की तरफ से होने वाले कैपेक्स में भी बढ़त देखने को मिलेगी।
