International Gemmological Institute India Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) इंडिया के शेयरों में 26 दिसंबर को 10% की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। फर्म ने 15.8 करोड़ डॉलर में दो कंपनियों को खरीदा है। 24 दिसंबर को कंपनी ने कहा कि उसने दो कंपनियों IGI नीदरलैंड B.V. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV की खरीद की है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू लगभग 15.8 करोड़ डॉलर है। इस अधिग्रहण से दोनों कंपनियां IGI इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां बन गई हैं।
बीएसई पर 26 दिसंबर को सुबह IGI इंडिया का शेयर बढ़त के साथ 546 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत चढ़कर 580.45 रुपये के हाई तक गया और अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का अब तक का ऑल टाइम हाई है। कंपनी का मार्केट कैप 25000 करोड़ रुपये है।
किस कंपनी को कितने में खरीदा
IGI India ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने IGI नीदरलैंड B.V. में 88,440,543 डॉलर और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV में 69,761,445 डॉलर की वैल्यू पर 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अधिग्रहण के बाद अब IGI नीदरलैंड B.V. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।"
इन अधिग्रहणों से IGI की वैश्विक उपस्थिति का विस्तार होने और बाजार में इसकी स्थिति मजबूत होने की संभावना है। अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से IGI नीदरलैंड B.V. का प्राइमरी बिजनेस प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के सर्टिफिकेशन और मान्यता से संबंधित सर्विसेज प्रदान करना और शैक्षिक कार्यक्रमों की पेशकश करना है। IGI नीदरलैंड B.V. की अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से दुबई, इजरायल, थाइलैंड, हांगकांग, चीन और मिस्र में मौजूदगी है।
लिस्टिंग डे से अब तक कितना चढ़ा शेयर
कंपनी का IPO 13 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ। IPO 35.48 गुना भरा था।शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर को BSE पर IPO प्राइस 417 रुपये से 21 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 504.85 रुपये और NSE पर 22 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 510 रुपये पर हुई थी। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस 470.15 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर 23 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।
कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन का निवेश है। IGI India प्राकृतिक हीरों, लैब में उगाए गए हीरों, स्टडेड ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों के सर्टिफिकेशन और एक्रेडिटेशन की सर्विसेज के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोग्राम्स की भी पेशकश करती है।