Inventurus Knowledge Solutions Shares: इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज 17 मार्च को कारोबार शुरू होते ही धड़ाम हो गए। शेयर का भाव 13 फीसदी से अधिक टूटकर 1,407 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के 42 लाख शेयरों से तीन-महीने की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद हो गई। इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार का निवेश है।