C2C Advanced Systems IPO Listing: डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई और निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो गया। लंबे समय से इसकी लिस्टिंग लटकी हुई थी क्योंकि अलॉटमेंट नहीं हो पा रहा था। अलॉटमेंट इसलिए नहीं हो रहा था क्योंकि सेबी ने इसे इंडिपेंडेंट ऑडिटर्स की नियुक्ति करने को कहा था और ऐसा इसलिए कहा गया था कि क्योंकि एक निवेशक ने गड़बड़ी की शिकायत की थी।