बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े एएसके हेज सॉल्यूशंस (ASK Hedge Solutions) के CEO वैभव सांघवी। इनके पास फंड मैनेजमेंट का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। वैभव रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्नस (Risk-Adjusted Returns) में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। इन्होंने एवेंडस और एम्बिट इन्वेस्टमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा ये डीएसपी मेरिल लिंच और एचडीएफसी बैंक से भी जुड़े रहे हैं। आइये उनसे जानते हैं कि मौजूदा मार्केट में उनकी क्या रणनीति है।