Get App

स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से जुड़े PSU शेयरों में निवेश के मौके, केमिकल सेक्टर में भी हो  सकती है कमाई : वैभव सांघवी

वैभव का कहना है कि बजट ये सेट करेगा की अगले 5 साल बाजार की इकोनॉमिक पॉलिसी कैसी रहेगी। हालांकि पॉलिसी में किसी बदला की उम्मीद नहीं है। सप्लाई साइड पर लगातार सरकार का फोकस बना रहेगा। अगर बजट में फिस्कल डिसिप्लिन और कंसोलीडेशन पर फोकस बना रहता है तो मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से तेजी कायम रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 12:41 PM
स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से जुड़े PSU शेयरों में निवेश के मौके, केमिकल सेक्टर में भी हो  सकती है कमाई : वैभव सांघवी
वैभव का कहना है कि टेलीकॉम बिजनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। आगे टेलीकॉम शेयरों में भी मोमेंटम देखने को मिल सकता है

बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े एएसके हेज सॉल्यूशंस (ASK Hedge Solutions) के CEO वैभव सांघवी। इनके पास फंड मैनेजमेंट का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। वैभव रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्नस (Risk-Adjusted Returns) में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। इन्होंने एवेंडस और एम्बिट इन्वेस्टमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा ये डीएसपी मेरिल लिंच और एचडीएफसी बैंक से भी जुड़े रहे हैं। आइये उनसे जानते हैं कि मौजूदा मार्केट में उनकी क्या रणनीति है।

सरकार बजट खपत बढ़ाने के लिए उठा सकती है कुछ कदम

बाजार पर बात करते हुए वैभव ने कहा कि पिछले महीने में बाजार में हमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब बाजार के लिए पहला सबसे बड़ा ट्रिगर बजट होगा। बजट ये सेट करेगा की अगले 5 साल सरकार की इकोनॉमिक पॉलिसी कैसी रहेगी। हालांकि पॉलिसी में किसी बदला की उम्मीद नहीं है। सप्लाई साइड पर लगातार सरकार का फोकस बना रहेगा। सरकार खपत बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठा सकती है। अगर बजट में फिस्कल डिसिप्लिन और कंसोलीडेशन पर फोकस बना रहता है तो आगे बाजार में मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से तेजी कायम रहेगी।

ब्याज दरें घटने पर बाजार में बढ़ेगा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें