दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके चलते बीएसई पर आज 6 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज यह दो फीसदी की तेजी के साथ 2,982.60 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ एक सौदा है। सौदे के मुताबिक कंपनी इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट को सेट अप करेगी। यह सौदा करीब 343.36 करोड़ रुपये का है। इसमें जीएसटी भी शामिल है।
पांच साल के लिए हुआ है सौदा
ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) ने इंडियन ऑयल के साथ जो 343.36 करोड़ रुपये का सौदा किया है, उसके तहत पानीपत की रिफाइनरी में कंपनी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट सेट अप करेगी। कंपनी इस प्लांट को डिजाइन करेगी, बनाएगी, सप्लाई, टेस्टिंग, प्री-कमीशनिंग, कमीशनिंग, परफॉरमेंस गारंटी टेस्ट रन और ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करेगी। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस की तारीख से 16 महीने के भीतर कमीशन हो जाएगा यानी चालू हो जाएगा।
Ion Exchange (India) के बारे में डिटेल्स
ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, रीसाइकिल, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, सीवेज ट्रीटमेंट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और सी वॉटर डीसैलिनेशन इत्यादि जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा कंपनी रेजिन्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है। यह न सिर्फ इंडस्ट्रियल सेक्टर को सर्विसेज देती है बल्कि घरों, होटलों, स्पा, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, लैब, रियल्टी सेक्टर, डिफेंस संस्थाओं इत्यादि को साफ पानी और हवा मुहैया कराने में मदद करती है। कंपनी के मुताबिक 2022-26 के बीच भारतीय वॉटर और एनवॉयरमें इंडस्ट्री 8.5 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।