Indian Oil के साथ एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, Ion Exchange के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Dec 06, 2022 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
Ion Exchange (India) वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, रीसाइकिल, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, सीवेज ट्रीटमेंट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और सी वॉटर डीसैलिनेशन इत्यादि जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।

दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके चलते बीएसई पर आज 6 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज यह दो फीसदी की तेजी के साथ 2,982.60 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ एक सौदा है। सौदे के मुताबिक कंपनी इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट को सेट अप करेगी। यह सौदा करीब 343.36 करोड़ रुपये का है। इसमें जीएसटी भी शामिल है।

दो लिस्टेड कंपनियों के विलय से बनी देश की सबसे बड़ी रिटेल NBFC, शेयरों पर दिख रहा ये असर

पांच साल के लिए हुआ है सौदा


ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) ने इंडियन ऑयल के साथ जो 343.36 करोड़ रुपये का सौदा किया है, उसके तहत पानीपत की रिफाइनरी में कंपनी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट सेट अप करेगी। कंपनी इस प्लांट को डिजाइन करेगी, बनाएगी, सप्लाई, टेस्टिंग, प्री-कमीशनिंग, कमीशनिंग, परफॉरमेंस गारंटी टेस्ट रन और ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करेगी। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस की तारीख से 16 महीने के भीतर कमीशन हो जाएगा यानी चालू हो जाएगा।

IPO News: भविष्य की तकनीक में लगाएं पैसे, 13 दिसंबर को खुलेगा ड्रोन स्टार्टअप का आईपीओ, चेक करें इश्यू की डिटेल्स

Ion Exchange (India) के बारे में डिटेल्स

ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, रीसाइकिल, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, सीवेज ट्रीटमेंट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और सी वॉटर डीसैलिनेशन इत्यादि जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा कंपनी रेजिन्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है। यह न सिर्फ इंडस्ट्रियल सेक्टर को सर्विसेज देती है बल्कि घरों, होटलों, स्पा, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, लैब, रियल्टी सेक्टर, डिफेंस संस्थाओं इत्यादि को साफ पानी और हवा मुहैया कराने में मदद करती है। कंपनी के मुताबिक 2022-26 के बीच भारतीय वॉटर और एनवॉयरमें इंडस्ट्री 8.5 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 06, 2022 12:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।