IPCA Labs share: IPCA लैब्स के शेयरों में आज 19 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1591.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह शेयर आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर टॉप गेनर के रूप में उभरा है। आज के कारोबारी सत्र से पहले यह शेयर फोकस में था। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर्स में से एक उषा मधुकर चंदुरकर ने IPCA लैब्स के 40 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कुल इक्विटी का 1.6 फीसदी है। यह डील कुल ₹600 करोड़ में हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 40,467 करोड़ रुपये हो गया है।
