Get App

IPCA Labs में करीब 6% की शानदार तेजी, 2024 में अब तक दे चुका है 44% का मजबूत रिटर्न

IPCA Labs Share price: सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर उषा चंदुरकर के पास कंपनी में 3.27% हिस्सेदारी थी। हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद सितंबर 2024 तक IPCA लैब्स में प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.3% से घटकर 44.7% हो गई है। इस उछाल के साथ स्टॉक अब 2024 में अब तक 44 फीसदी बढ़ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 3:56 PM
IPCA Labs में करीब 6% की शानदार तेजी, 2024 में अब तक दे चुका है 44% का मजबूत रिटर्न
IPCA लैब्स के शेयरों में आज 19 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

IPCA Labs share: IPCA लैब्स के शेयरों में आज 19 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1591.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह शेयर आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर टॉप गेनर के रूप में उभरा है। आज के कारोबारी सत्र से पहले यह शेयर फोकस में था। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर्स में से एक उषा मधुकर चंदुरकर ने IPCA लैब्स के 40 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कुल इक्विटी का 1.6 फीसदी है। यह डील कुल ₹600 करोड़ में हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 40,467 करोड़ रुपये हो गया है।

अब कितनी है IPCA Labs में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी?

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर उषा चंदुरकर के पास कंपनी में 3.27% हिस्सेदारी थी। हालिया हिस्सेदारी बिक्री के बाद सितंबर 2024 तक IPCA लैब्स में प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.3% से घटकर 44.7% हो गई है। इस उछाल के साथ स्टॉक अब 2024 में अब तक 44 फीसदी बढ़ चुका है। 2023 में भी स्टॉक में 32% की तेजी देखी गई थी। लगातार दो साल तक पॉजिटिव रिटर्न मिलने से पहले शेयर में 2022 में 22% और 2021 में 1.1% की गिरावट आई थी।

क्या है एनालिस्ट्स की राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें