IPCA Labs share: फार्मा सेक्टर की कंपनी IPCA लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 14 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 1687 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1708.70 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने IPCA लैबोरेटरीज के शेयरों को अपग्रेड किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 42791 करोड़ रुपये हो गया है।
