IRB Infrastructure Share Price: हाइवे बनाने वाली कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में 2024 में अब तक करीब 60 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर में आगे और 28 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। सेंट्रम ब्रोकिंग के रवि सिंह का मानना है कि शेयर में निकट भविष्य में 75 रुपये के स्तर को छूने की क्षमता है। वहीं अगर किसी के पास 6 महीने का समय है तो शेयरों में 85 रुपये के स्तर को छूने की क्षमता भी है। 85 रुपये का लेवल, शेयर के बीएसई पर 21 जून को बंद भाव से 28 प्रतिशत ज्यादा है। सिंह के मुताबिक, अगर शेयर 63 रुपये तक गिरता है तो और पोजीशन एड की जा सकती है।