Get App

IRB Infrastructure Q2 results: मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों में दिखी हलचल

IRB Infrastructure Q2 results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का सितंबर तिमाही में मुनाफा 41% बढ़कर ₹140.8 करोड़ पहुंच गया। टोल रेवेन्यू में 11% ग्रोथ रही। कंपनी के पास बड़ी ऑर्डर बुक है। हालांकि, इस साल स्टॉक करीब 28% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:17 PM
IRB Infrastructure Q2 results: मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों में दिखी हलचल
IRB Infrastructure का स्टॉक 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 43.22 रुपये पर बंद हुआ।

IRB Infrastructure Q2 results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41% बढ़कर ₹140.8 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹99.8 करोड़ था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 10.4% बढ़कर ₹1,751 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹1,585.8 करोड़ था।

टोल रेवेन्यू का अहम योगदान

IRB Infrastructure की ग्रोथ में टोल रेवेन्यू में 11% की बढ़ोतरी का अहम योगदान रहा। EBITDA 8% बढ़कर ₹924.7 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 48.3% से सुधरकर 52.8% पर पहुंच गया, जो बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी को दर्शाता है।

कंपनी ने बताया कि उसका गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ रहा है। इस तिमाही में IRB के Private InvIT ने ₹51.5 करोड़ का डिस्ट्रीब्यूशन घोषित किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें