Get App

IRCON International का शेयर 4% लुढ़का, Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू घटने से बिकवाली

IRCON International Share Price: इरकॉन इंटरनेशनल में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये पर आ गया है। 8 नवंबर को कंपनी का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 205.95 रुपये पर खुला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:05 PM
IRCON International का शेयर 4% लुढ़का, Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू घटने से बिकवाली
IRCON International की ऑर्डर बुक सितंबर 2024 के आखिर तक घटकर 24,253 करोड़ रुपये की रह गई।

IRCON International Stock Price: पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 8 नवंबर को इंट्राडे में 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफे दोनों में गिरावट आने से शेयर में बिकवाली है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत घटकर 205.92 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 250.78 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2447.52 करोड़ रुपये रह गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 3033.27 करोड़ रुपये थी। इरकॉन इंटरनेशनल, इंडियन रेलवेज द्वारा स्थापित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

एक साल में शेयर की कीमत 33% चढ़ी 

8 नवंबर को कंपनी का शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 205.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक टूटकर 202.30 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 205.65 रुपये पर सेटल ​हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 33 प्रतिशत चढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें