IRCTC Q2 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने आज 4 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। IRCTC के शेयरों में आज 1.89 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 816.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 65,296 करोड़ रुपये हो गया।