Get App

IRCTC Q2 Results: सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

सितंबर तिमाही में IRCTC की कुल आय बढ़कर ₹1123 करोड़ हो गई, जो कि Q2FY24 में ₹1039 करोड़ से 8.1 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5 फीसदी बढ़कर ₹307.8 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹294.7 करोड़ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 8:09 PM
IRCTC Q2 Results: सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा
IRCTC ने आज 4 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

IRCTC Q2 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने आज 4 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। IRCTC के शेयरों में आज 1.89 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 816.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 65,296 करोड़ रुपये हो गया।

कैसे रहे IRCTC के तिमाही नतीजे?

सितंबर तिमाही में IRCTC की कुल आय बढ़कर ₹1123 करोड़ हो गई, जो कि Q2FY24 में ₹1039 करोड़ से 8.1 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5 फीसदी बढ़कर ₹307.8 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹294.7 करोड़ था। IRCTC के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 7.2% की वृद्धि हुई, जो एक साल पहले ₹992.4 करोड़ की तुलना में ₹1064 करोड़ तक पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में IRCTC का EBITDA सालाना 1.7 फीसदी बढ़कर 372.79 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 36.9 फीसदी से 190 बेसिस प्वाइंट घटकर 35 फीसदी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें