Get App

IRCTC के शेयर में मैक्वेरी को दिख रहा दम, 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज; कीमत 2% उछली

IRCTC Share Price: कंपनी भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग शाखा है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज को मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस प्रदान करती है। सितंबर 2024 के आखिर तक IRCTC में सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,064 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 10:32 PM
IRCTC के शेयर में मैक्वेरी को दिख रहा दम, 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज; कीमत 2% उछली
भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और खानपान सेवाओं में IRCTC का बेजोड़ एकाधिकार इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में 10 जनवरी को दिन में लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 800.65 रुपये के हाई तक गई। इंटरनेशनल ब्रोकरेज मैक्वेरी का मानना है कि IRCTC का शेयर 900 रुपये तक जा सकता है। यह शेयर के बीएसई पर 10 जनवरी को बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके चलते IRCTC के शेयरों में खरीद बढ़ी।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 779.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 62,300 करोड़ रुपये पर है। ​बीएसई के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में शेयर 23 प्रतिशत और 3 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। सितंबर 2024 के आखिर तक IRCTC में सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

आने वाले वर्षों में दोगुना हो सकता है IRCTC के शेयर का प्राइस

मैक्वेरी ने कहा कि भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग और खानपान सेवाओं में IRCTC का बेजोड़ एकाधिकार इसकी सबसे बड़ी ताकत है। यह इसे देश के रेलवे आधुनिकीकरण की यात्रा में लीडर बनाता है। ब्रोकरेज के अनुसार, रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में भारत का महत्वाकांक्षी कदम और प्रीमियम ट्रेनों की बढ़ती पेशकश ग्रोथ में मदद कर सकती है, जिससे आने वाले वर्षों में IRCTC के शेयर मूल्य के दोगुना होने की क्षमता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें