IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में 10 जनवरी को दिन में लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 800.65 रुपये के हाई तक गई। इंटरनेशनल ब्रोकरेज मैक्वेरी का मानना है कि IRCTC का शेयर 900 रुपये तक जा सकता है। यह शेयर के बीएसई पर 10 जनवरी को बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके चलते IRCTC के शेयरों में खरीद बढ़ी।
