Get App

IRCTC: टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी कंपनी, मैनेजमेंट से जानिए क्या हैं आगे के लिए ग्रोथ प्लान

टूरिज्म सेगमेंट में कंपनी ने कई बड़े करार किए है। कंपनी ने कई राज्यों सरकारों से करार किए। कई नए टूरिज्म प्रोडक्ट ला रही, जिसका असर दिख रहा। टूरिज्म सेगमेंट में आगे भी मजबूत ग्रोथ संभव है। भारत गौरव, महाराजा ट्रेन की आय बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 2:44 PM
IRCTC: टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी कंपनी, मैनेजमेंट से जानिए क्या हैं आगे के लिए ग्रोथ प्लान
तीसरी तिमाही में IRCTC की आय 10 फीसदी और मुनाफा करीब 14 फीसदी बढ़ा है।

तीसरी तिमाही में IRCTC की आय 10 फीसदी और मुनाफा करीब 14 फीसदी बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ करीब 6% रही लेकिन मार्जिन में हल्का दबाव देखने को मिला। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि Q3 में कंपनी की रिकॉर्ड 1225 करोड़ रुपये की आय हुई है। Q3 में मुनाफा ग्रोथ भी 14% रही और बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कंपनी 4 सेगमेंट में काम करती है, सभी में अच्छी ग्रोथ रही। रेल नीर और टूरिज्म सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ रही। टूरिज्म, रेल नीर सेगमेंट में 16% की मजबूत ग्रोथ रही है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि कन्वीनियंस से 253 C, नॉन-कन्वीनियंस से 101 करोड़ आए है। प्राइस बढ़ाने को लेकर अभी बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मार्केट शेयर बढ़कर 87% हुआ है।

टूरिज्म सेगमेंट और नए प्रोडक्ट लाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें