तीसरी तिमाही में IRCTC की आय 10 फीसदी और मुनाफा करीब 14 फीसदी बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ करीब 6% रही लेकिन मार्जिन में हल्का दबाव देखने को मिला। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि Q3 में कंपनी की रिकॉर्ड 1225 करोड़ रुपये की आय हुई है। Q3 में मुनाफा ग्रोथ भी 14% रही और बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।