Get App

IREDA,फ्लेयर राइटिंग और टाटा टेक के IPO लग रहे अच्छे, फेडबैंक फाइनेंशियल पर नो कमेंट्स : स्नेहा पोद्दार

इक्विटी रिसर्च में 10 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली स्नेहा का कहना है हाई क्रेडिट रेटिंग और अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस के चलते IREDA की फंड लागत काफी कम है। इसके साथ ही आईपीओ का भाव भी काफी अच्छा लग रहा है। इन वजहों से यह आईपीओ भी अच्छा दिख रहा है। टाटा ग्रुप 19 साल के अंतराल के बाद कोई आईपीओ लेकर आया है। ऐसे में यह आईपीओ निवेशकों को आकर्षित कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 11:45 AM
IREDA,फ्लेयर राइटिंग और टाटा टेक के IPO लग रहे अच्छे, फेडबैंक फाइनेंशियल पर नो कमेंट्स : स्नेहा पोद्दार
स्नेहा का कहना है कि देश में व्हाइट ऑयल के बाजार में तेज ग्रोथ की उम्मीद है जिसका फायदा गांधार ऑयल को मिलेगा

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) बहुत ही अच्छे भाव पर आया है। यह आईपीओ टाटा एलेक्सी, KPIT टेक्नोलॉजीज, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज जैसी अपनी प्रतिद्वन्दी कंपनियों की तुलना में सस्ता मिल रहा है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में एवीपी - रिटेल रिसर्च, ब्रोकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन स्नेहा पोद्दार ने कही हैं। उनका मानना है कि टाटा समूह 19 साल के अंतराल के बाद आईपीओ लेकर आ रहा है। इसलिए भी इस आईपीओ में निवेशकों की खास रुचि है।

इक्विटी रिसर्च में 10 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली स्नेहा का कहना है हाई क्रेडिट रेटिंग और अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस के चलते IREDA की फंड लागत काफी कम है। इसके साथ ही आईपीओ का भाव भी काफी अच्छा लग रहा है। इन वजहों से यह आईपीओ भी अच्छा दिख रहा है।

Tata Technologies के IPO की इतनी मांग क्यों है?

इसके जवाब में स्नेहा पोद्दार ने कहा कि टाटा ग्रुप 19 साल के अंतराल के बाद कोई आईपीओ लेकर आया है। ऐसे में यह आईपीओ निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा कंपनी को अच्छे प्रमोटर और मजबूत वित्तीय स्थिति का भी फायदा मिल रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज ER&D (इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट) सेक्टर की जान-मानी कंपनी है। कंपनी की आय में 70 फीसदी से ज्यादा योगदान ऑटोमोटिव सेगमेंट का है जो ER&D इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सेगमेंट है। कंपनी को इस सेक्टर में बड़े आउटसोर्सिंग अवसर से फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें