Get App

IREDA Shares: तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 3% की उछाल, इस साल 125% दे चुका है रिटर्न

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक बढ़ गए। दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद निवेशकों की इस सरकारी कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी बढ़ गई है। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 1:18 PM
IREDA Shares: तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 3% की उछाल, इस साल 125% दे चुका है रिटर्न
IREDA shares: कंपनी की एसेट क्वालिटी जून तिमाही की तुलना में स्थिर रही

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गए। दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद निवेशकों की इस सरकारी कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी बढ़ गई है। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 36% बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये हो गया। अधिक रेवेन्यू से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

IREDA देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंसिंग नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। कंपनी की कारोबारी आय सितंबर तिमाही में 38% बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं इसका NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) 52% बढ़कर 546.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सुबह 9:39 बजे के करीब, IREDA का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1% से ज्यादा बढ़कर 236.43 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस साल अब तक यह शेयर लगभग 125% चढ़ चुका है, जबकि निफ्टी का रिटर्न इस दौरान 14% रहा है।

कंपनी की लोन बुक जुलाई-सितंबर तिमाही में 35.88% बढ़कर 64,564 करोड़ रुपये रहा। IREDA के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया, "सितंबर तिमाही के नतीजे देश के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी अटल प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। लोन मंजूरियों और डिस्बर्समेंट में हुई उल्लेखनीय बढ़ोतरी यह दिखाती है कि कंपनी देशभर में ग्रीन प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने के लिए तत्पर है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें