Credit Cards

Kotak Mahindra Bank Shares: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, लेकिन इस कारण रेटिंग में कोई बदलाव नहीं

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी और फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट की खरीदारी के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
यूबीएस ने Kotak Mahindra Bank का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1800 रुपये से 1950 रुपये कर दिया है।

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी और फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट की खरीदारी के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। आज बीएसई पर यह 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1882.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1893.80 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था जबकि 1861.30 रुपये के निचले लेवल तक टूटकर आ गया था।

Kotak Mahindra Bank में निवेश के लिए अब क्या है टारगेट

यूबीएस ने कोटक महिंद्रा बैंक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1800 रुपये से 1950 रुपये कर दिया है। हालांकि इसकी न्यूट्रल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक को नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) और करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) से साइक्लिकल चैलेंजेज से जूझना पड़ रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके अलावा बढ़ती लागत भी परेशान कर रही है। यूबीएस जिन बैंकों को कवर कर रहा है, उनमें से कोटक महिंद्रा बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर अधिक संवेदनशील है।


ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि आगे फिर से रेटिंग के लिए जरूरी है कि इसके कोर बिजनेस में स्थायित्व आए। अप्रैल में RBI ने आईटी से जुड़ी कमियों के चलते कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया था। आरबीआई के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक पिछले दो साल से इस मसले को सुलझा नहीं पाया। हालांकि इस प्रतिबंध का असर मौजूदा ग्राहकों पर नहीं पड़ा है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3 मई 2024 को 1,544.15 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने में ही यह 26.48 फीसदी उछलकर पिछले महीने 23 सितंबर 2024 को 1,953.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ इस हाई लेवल से फिलहाल यह करीब 4 फीसदी डाउनसाइड है।

Indus Towers Shares: इन तीन बातों पर रखें नजर, बंपर कमाई हो जाएगी इंडस टावर्स में निवेश से

10 दिनों में 35% उछाल का उठाया फायदा, अब शेयर बेचकर पछता रहे एक्सपर्ट्स, ये है वजह

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।