Get App

IREDA के शेयरों में 5% की गिरावट, 4 दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूटा; ब्रोकरेज ने 60% गिरावट का जताया अनुमान

IREDA Share Price: मल्टीबैगर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में पिछले चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 16 जुलाई को टूट गया। IREDA के शेयर 9 जुलाई को 240 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 15 जुलाई को बढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गया। यानी बस पिछले 4 कारोबारी दिन में 30% की बढ़त

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 10:02 PM
IREDA के शेयरों में 5% की गिरावट, 4 दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूटा; ब्रोकरेज ने 60% गिरावट का जताया अनुमान
IREDA Share Price: फिलिप कैपिटल ने इरेडा के शेयर को 130 रुपये का टारगेट दिया है

IREDA Share Price: मल्टीबैगर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में पिछले चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 16 जुलाई को टूट गया। IREDA के शेयर 9 जुलाई को 240 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 15 जुलाई को बढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गया। यानी बस पिछले 4 कारोबारी दिन में 30% की बढ़त। हालांकि, आज 16 जुलाई को IREDA के शेयरों में 5% तक की गिरावट आई और यह ₹273.15 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को शेयर ने 310 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ था।

ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने IREDA लिमिटेड के शेयरों पर अपनी 'Sell' रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह IREDA के शेयरों में 310 रुपये के रिकॉर्ड हाई से करीब 58% की संभावित गिरावट की आशंका जताता है। फिलिपकैपिटल ने पहले इस शेयर को 110 रुपये का टारगेट दिया था।

ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक की कीमत में पहले से ही उसके सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस को शामिल कर लिया गया है। फिलिपकैपिटल ने यह भी कहा कि IREDA के स्टॉक में आई हालिया तेजी के पीछे कोई फंडामेंटल कारण नहीं, बल्कि पैसिव फंडों की ओर से आया निवेश था।

IREDA के एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है। कंपनी का ग्रॉस-NPA मार्च तिमाही में 2.36% से घटकर 2.19% पर आ गया। वहीं नेट-NPA भी 0.99% से घटकर 0.95% हो गया। जून तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की तुलना में 37.6% बढ़कर 507.8 करोड़ रुपये रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें