IREDA Share Price: मल्टीबैगर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में पिछले चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 16 जुलाई को टूट गया। IREDA के शेयर 9 जुलाई को 240 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 15 जुलाई को बढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गया। यानी बस पिछले 4 कारोबारी दिन में 30% की बढ़त। हालांकि, आज 16 जुलाई को IREDA के शेयरों में 5% तक की गिरावट आई और यह ₹273.15 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को शेयर ने 310 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ था।