Get App

IREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, अभी लौटेगी तेजी या और डूबेगी पूंजी?

IREDA Share Price: इरेडा के शेयर करीब 10 दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस हाई से फिलहाल यह 16 फीसदी डाउनसाइड है। अब सवाल उठता है कि यह अभी और पूंजी डुबाएगा या फिर तेजी से रिकवरी होगी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रुझान है। जानिए क्या है एक्सपर्ट का रुझान और निवेशकों को मौजूदा लेवल पर क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
जून 2024 तिमाही में IREDA का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है जबकि एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार दिखा है। (File Photo- Pexels)

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयरों में आज ग्रीन जोन में पहुंचकर फिर बिकवाली के दबाव में रेड जोन में पहुंच गए। अभी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 16 फीसदी नीचे है। करीब 10 दिन पहले 15 जुलाई को इसके शेयर 310 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। अब ऐसे में जिन निवेशकों ने इसे होल्ड कर रखा है, या जिन्होंने निवेश के लिए इसे वॉचलिस्ट में रखा हुआ है, चिंतित दिख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें तो इसे घाटे में बेचने की बजाय होल्ड करना चाहिए और जो अभी वॉचलिस्ट में रखे हुए हैं, वे अभी थोड़ी और गिरावट का इंतजार कर सकते हैं या मौजूदा लेवल पर भी पैसे डाल सकते हैं।

आज BSE पर यह 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 258.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 268 रुपये की ऊंचाई और 257.80 रुपये के निचले स्तर तक आया था। इरेडा के शेयर पिछले साल 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 32 रुपये के भाल पर जारी हुए थे।

IREDA में किस लेवल पर करें खरीदारी?


मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह के मुताबिक जिनके पोर्टफोलियो में यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए है, उन्हें इसे 330 रुपये के लेवल तक होल्ड करना चाहिए। वहीं जो निवेशक अभी इसमें पैसे डालने की सोच रहे हैं. उन्हें 250-260 रुपये की रेंज में इसमें पैसे डालना चाहिए। हालांकि उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि 240 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। उनका मानना है कि इसके शेयर 255 रुपये के लेवल तक आ सकते हैं और फिर इसमें तेजी का रुझान आ सकता है। उनका मानना है कि अगर किसी शेयर में 100-150 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो अपना निवेश निकाल लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए, ताकि बाकी स्टॉक्स में भी निवेश का मौका मिल सके।

वहीं ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद इसे सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसे 130 रुपये का टारगेट दिया है यानी कि रिकॉर्ड हाई लेवल से यह 60 फीसदी टूट सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इरे़डा के शेयरों में जो हाल-फिलहाल में ताबड़तोड़ तेजी आई है, उसकी कोई खास फंडामेंटल वजह नहीं है, बल्कि इसमें धड़ाधड़ निवेश आ रहा है तो यह उछल गया। ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि जो भी पॉजिटिव है, वह इसके शेयर में शामिल हो चुका है यानी कि आगे तेजी की गुंजाइश नहीं है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है जबकि एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार दिखा है।

चार्ट पर कैसी है इरेडा की सेहत

अब टेक्निकल लेवल पर बात करें तो इरेडा का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 70 के नीचे आ गया है। इसके 70 के ऊपर होने का मतलब ओवरबॉट जोन होता है। इस प्रकार इरेडा अब ओवरबॉट जोन से बाहर आ सका है। फिलहाल इसका आरएसआई 59.7 पर है जबकि रिकॉर्ड हाई लेवल पर यह 85 पर था।

Big Budget Booster : बजट से मिला बूस्टर, इन शेयरों में करें खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत

डिस्क्लमेर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 26, 2024 3:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।