Get App

IREDA Share Price: रिटेल इनवेस्टर्स ने सितंबर तिमाही में जमकर लगाया दांव, लेकिन फिर भी दबाव में है शेयर

BSE के आंकड़ों के मुताबिक स्मॉल रिटेल इनवेस्टर्स (₹2 लाख से कम की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान IREDA में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही के अंत में रिटेल इनवेस्टर्स के पास IREDA में 19.88 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 6:24 PM
IREDA Share Price: रिटेल इनवेस्टर्स ने सितंबर तिमाही में जमकर लगाया दांव, लेकिन फिर भी दबाव में है शेयर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी आनी IREDA के शेयरों में रिटेल इनवेस्टर्स जमकर दांव लगा रहे हैं।

IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी आनी IREDA के शेयरों में रिटेल इनवेस्टर्स जमकर दांव लगा रहे हैं। खुदरा निवेशकों ने इस स्टॉक में सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के शेयर पिछले कुछ महीने से दबाव में हैं। आज 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 2.92 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 231.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक अपने 310 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी भी 25 फीसदी नीचे है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 62,127 करोड़ रुपये हो गया है।

रिटेल इनवेस्टर्स के पास IREDA में 19.88 फीसदी हिस्सेदारी

IREDA 10 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक स्मॉल रिटेल इनवेस्टर्स (₹2 लाख से कम की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान IREDA में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही के अंत में रिटेल इनवेस्टर्स के पास IREDA में 19.88 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि जून तिमाही के अंत में उनके पास 18.59 फीसदी हिस्सेदारी थी।

जून तिमाही के दौरान IREDA में खुदरा निवेशकों की संख्या भी 22.15 लाख से बढ़कर 25.86 लाख हो गई। भारत के म्यूचुअल फंड्स का अभी भी IREDA में कोई खास निवेश नहीं है और उनकी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी पर बनी हुई है। सितंबर तिमाही के अंत में सरकार के पास अभी भी कंपनी में 75% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें