Get App

IREDA Shares: इरेडा के शेयरों में 10% की जोरदार तेजी, कंपनी बना रही ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान

IREDA Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज 22 अगस्त को लगभग 10% से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या अन्य तरीकों से 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 12:53 PM
IREDA Shares: इरेडा के शेयरों में 10% की जोरदार तेजी, कंपनी बना रही ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान
IREDA stock Price: इरेडा के शेयर अपने IPO प्राइस से करीब 710 फीसदी चढ़ चुके है

IREDA Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज 22 अगस्त को लगभग 10% से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या अन्य तरीकों से 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 29 अगस्त को बैठक बुलाई गई है। दोपहर 12:30 बजे के करीब, IREDA के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 9.44% की तेजी के साथ 261.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह स्टॉक इस साल अब तक 150% बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों की पूंजी ढाई गुनी हो गई है। इसके मुकाबले, बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स में इस अवधि के दौरान सिर्फ 14% की तेजी आई।

IREDA एक मिनी रत्न कंपनी है और यह रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के तहत आती है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर और उससे जुड़ी बिजनेस गतिविधियों को फाइनेंस मुहैया कराती है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 70,300 करोड़ रुपये है।

IREDA के शेयरों ने पिछले साल 29 नवंबर को 56 फीसदी के प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में धमाकेदार डेब्यू किया था। तब से यह स्टॉक लगातार आसामान छू रहा है। IREDA का आईपीओ महज 32 रुपये के भाव पर आया था और तबसे अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 710 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं 49.99 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से कंपनी के शेयरों में अबतक करीब 420 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें