Share Market: क्रिसमस का त्योहार आ गया है। लेकिन इसके साथ शेयर बाजार में इस बार क्रिसमस रैली आएगी या नहीं? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। इस हफ्ते के दोनों दिन शेयर बाजार ने तेजी के कुछ संकेत दिए हैं, जिससे निवेशकों में थोड़ी उम्मीद जगी है। लेकिन क्या इस उम्मीद पर दांव लगाना सही होगा? बता दें कि क्रिसमस और नए साल के बीच शेयर बाजार में जो तेजी आती है, उसे ही क्रिसमस रैली कहते हैं। काफी लोग इसे सांता क्लॉज रैली भी कहते हैं। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखें, तो दिसंबर महीने के दौरान अधिकतर समय सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली हैं। लेकिन इस बार कमजोर तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के चलते बाजार दबाव में बना हुआ है।
