बाजार में इन दिनों IT सेक्टर की धूम है। इस तेजी के बीच निवेशक परेशान हैं कि IT सेक्टर की किस कंपनी में दांव लगाया जाए। पूरे सेक्टर में क्या सस्ता है और क्या महंगा, इसपर सीएनबीसी -आवाज़ के सुमित ने पूरा रिसर्च किया है। आइए जानते हैं IT SECTOR का पूरा हाल। IT सेक्टर में जोरदार रफ्तार है। इस सेक्टर ने 1 महीने में 2 फीसदी, 3 महीने में 29 फीसदी, 6 महीने में 11 फीसदी, इस साल 17 फीसदी और पिछले 1 साल में 35 फीसदी रिटर्न दिया है।