IT Sector : बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर बाजार आज रिकवरी के मूड में है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23950 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी तो करीब 400 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन अमेरिका और यूरोप के लिए कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक से भारतीय IT शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला है। 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर LTIM वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही TCS,इंफोसिस और टाटा एलेक्सी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
