Get App

IT Stocks : कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक ने दिया झटका, IT शेयरों में भारी गिरावट

आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टर में निफ्टी IT शामिल है। Capgemini के कमजोर नतीजे और आगे के आउटलुक से बाजार को निराशा हुी है। कंपनी को नतीजों से पता चलता है कि 2024 में बुकिंग सालाना आधार पर 0.5 फीसदी घटकर 23.8 अरब यूरो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 3:25 PM
IT Stocks : कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक ने दिया झटका, IT शेयरों में भारी गिरावट
कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक से भारतीय IT शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला है

IT Sector : बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर बाजार आज रिकवरी के मूड में है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23950 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी तो करीब 400 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन अमेरिका और यूरोप के लिए कैपजैमिनी के कमजोर आउटलुक से भारतीय IT शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में IT इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला है। 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर LTIM वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही TCS,इंफोसिस और टाटा एलेक्सी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

IT शेयरों में गिरावट क्यों?

आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टर में निफ्टी IT शामिल है। Capgemini के कमजोर नतीजे और आगे के आउटलुक से बाजार को निराशा हुी है। कंपनी को नतीजों से पता चलता है कि 2024 में बुकिंग सालाना आधार पर 0.5 फीसदी घटकर 23.8 अरब यूरो रही है। कंपनी के लिए सबसे बड़े मार्केट नॉर्थ अमेरिका में कॉन्सटेंट करेंसी आय सालाना आधार पर 4.1 फीसदी घटी है। यूरोप में भी कंपनी की आय घटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें