IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 23 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की मुख्य वजह एक्सेंचर के कमजोर तिमाही नतीजों को माना जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) सहित कई आईटी कंपनियों के शेयरों में 3% तक की गिरावट आई। निफ्टी आईटी इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस सबसे अधिक गिरावट वाला शेयर रहा, जिसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एचसीएल टेक, टीसीएस और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1% से 2% के दायरे में टूटे।
