ITC के शेयरों में 25 जुलाई को गिरावट आई। दोपहर 2:15 बजे शेयर का प्राइस 1.33 फीसदी गिरकर 465.20 रुपये था। कंपनी के अपने होटल बिजनेस को अलग करने का प्लान मार्केट को पसंद नहीं आया। इसी वजह से मंगलवार को शेयरों पर दबाव दिखा। आईटीसी ने 24 जुलाई को अपने होटल बिजनेस को अलग करने का ऐलान किया था। हालांकि, इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। अलग होने के बाद होटल बिजनेस में आईटीसी की हिस्सेदारी 40 फीसदी होगी। बाकी हिस्सेदारी ITC के शेयरधारकों को बांट दी जाएगी। यह हिस्सेदारी आईटीसी में उनकी हिस्सेदारी पर निर्भर करेगी।