Get App

ITC Hotel Demerger : डेरिवेटिव एनालिस्ट्स का आईटीसी के स्टॉक के बारे में क्या नजरिया है?

आईटीसी इंडिया में तेजी से बढ़ती हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए होटल बिजनेस के लिए अलग कंपनी बनाना चाहती है। इससे होटल बिजनेस पर ज्यादा फोकस करने का मौका मिलेगा। हालांकि, मार्केट को कंपनी का यह फैसला पसंद नहीं आया। 24 जुलाई को भी आईटीसी के शेयर में 4 फीसदी गिरावट आई थी। 25 जुलाई को भी शेयरों पर दबाव दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 2:49 PM
ITC Hotel Demerger : डेरिवेटिव एनालिस्ट्स का आईटीसी के स्टॉक के बारे में क्या नजरिया है?
दोपहर 2:15 बजे शेयर का प्राइस 1.33 फीसदी गिरकर 465.20 रुपये था।

ITC के शेयरों में 25 जुलाई को गिरावट आई। दोपहर 2:15 बजे शेयर का प्राइस 1.33 फीसदी गिरकर 465.20 रुपये था। कंपनी के अपने होटल बिजनेस को अलग करने का प्लान मार्केट को पसंद नहीं आया। इसी वजह से मंगलवार को शेयरों पर दबाव दिखा। आईटीसी ने 24 जुलाई को अपने होटल बिजनेस को अलग करने का ऐलान किया था। हालांकि, इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। अलग होने के बाद होटल बिजनेस में आईटीसी की हिस्सेदारी 40 फीसदी होगी। बाकी हिस्सेदारी ITC के शेयरधारकों को बांट दी जाएगी। यह हिस्सेदारी आईटीसी में उनकी हिस्सेदारी पर निर्भर करेगी।

बीते हफ्ते देश की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी

आईटीसी इंडिया में तेजी से बढ़ती हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए होटल बिजनेस के लिए अलग कंपनी बनाना चाहती है। इससे होटल बिजनेस पर ज्यादा फोकस करने का मौका मिलेगा। हालांकि, मार्केट को कंपनी का यह फैसला पसंद नहीं आया। सोमवार को भी आईटीसी के शेयर में 4 फीसदी गिरावट आई थी। आईटीसी ने पिछले हफ्ते एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। पहली बार इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख करोड़ के पार हो गया था। इससे यह देश की सातवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई थी। इस साल कंपनी के शेयर 48 फीसदी चढ़ चुके हैं।

अगले रेसिस्टेंस लेवल को पार करने में आएगी दिक्कत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें