Get App

हमारा लक्ष्य हर उस सेगमेंट में लीडर बनना है, जिसमें हम काम करते हैं: ITC Chairman

ITC के चेयरमैन पुरी ने बताया कि सिगरेट से लेकर कंज्यूमर गुड्स तक का कारोबार करने वाली कंपनी ने एक खास रणनीति ‘ITC Next Strategy’ तैयार की है, जिसका लक्ष्य भविष्य के लिए तैयार एंटरप्राइज को आकार देना और ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के अगले चरण को डिफाइन करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 6:18 PM
हमारा लक्ष्य हर उस सेगमेंट में लीडर बनना है, जिसमें हम काम करते हैं: ITC Chairman
ITC के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई।

ITC share price: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी अपनी अगली रणनीति के तहत कंपटीटिवनेस को बढ़ा रही है और इनोवेटिव कैपिसिटी को मजबूत कर रही है। ग्रुप का लक्ष्य उन सेगमेंट्स में लीडर बनना है, जिनमें वह काम करती है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) संजीव पुरी ने यह बात कही है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 440.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.50 लाख करोड़ रुपये है।

ITC ने तैयार की खास स्ट्रेटेजी

पुरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सिगरेट से लेकर कंज्यूमर गुड्स तक का कारोबार करने वाली कंपनी ने एक खास रणनीति ‘ITC Next Strategy’ तैयार की है, जिसका लक्ष्य भविष्य के लिए तैयार एंटरप्राइज को आकार देना और ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के अगले चरण को डिफाइन करना है।

ITC नेक्स्ट स्ट्रैटेजी के एक भाग के रूप में कंपनी ने कंपटीटिवनेस के उन फैक्टर्स की पहचान की है, जिनमें उसकी भविष्य की वृद्धि के लिए डिजिटलीकरण, सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और सप्लाई चेन एफिशिएंसी आदि शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें