निफ्टी में 26 अक्टूबर को 18,834 का निचला स्तर बनने के बाद एक रिवर्सल देखने को मिला। उसके बाद निफ्टी ऊपर की तरफ एक हायर टॉप हायर बॉटम बनाते हुए कारोबार कर रहा है। इंडेक्स चैनल के मध्य-रेंज पर है और 19,330 की ओर कोई भी करेक्शन इसमें लॉन्ग पोजीशन लेने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इसकी वजह ये है कि इसमें 19,348 के 21 डीएमए के साथ-साथ एक बुलिश गैप अप एरिया नजर आ रहा है। निफ्टी में नजदीकी रेजिस्टेंस 19,550 पर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ 12 शेयरों वाले बैंक निफ्टी ने लगभग निफ्टी की तरह ही राइजिंग चैनल का पैटर्न बनाया है।