Get App

इन 2 शेयरों में दिख रहा है अच्छा ब्रेकआउट, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

Bharat Heavy Electricals पर 151 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय देते हुए आदित्य गग्गर ने कहा कि स्टॉक ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ इसकी पुष्टि भी हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के रूप में अपने ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को भी तोड़ दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 10:18 AM
इन 2 शेयरों में दिख रहा है अच्छा ब्रेकआउट, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न
ITD Cementation India पर आदित्य गग्गर ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी। उनका कहना है कि इसमें 291-344 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

निफ्टी में 26 अक्टूबर को 18,834 का निचला स्तर बनने के बाद एक रिवर्सल देखने को मिला। उसके बाद निफ्टी ऊपर की तरफ एक हायर टॉप हायर बॉटम बनाते हुए कारोबार कर रहा है। इंडेक्स चैनल के मध्य-रेंज पर है और 19,330 की ओर कोई भी करेक्शन इसमें लॉन्ग पोजीशन लेने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इसकी वजह ये है कि इसमें 19,348 के 21 डीएमए के साथ-साथ एक बुलिश गैप अप एरिया नजर आ रहा है। निफ्टी में नजदीकी रेजिस्टेंस 19,550 पर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ 12 शेयरों वाले बैंक निफ्टी ने लगभग निफ्टी की तरह ही राइजिंग चैनल का पैटर्न बनाया है।

बैंक निफ्टी ने 13 नवंबर को लॉन्ग-लेग्ड डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाकर चैनल के लोअर रेंज को छू लिया। ये ट्रेंड इसमें रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसमें तत्काल मजबूत रेजिस्टेंस ऊपर की तरफ 44,600 पर दिखाई दे रहा है। जबकि नीचे गिरने पर इसमें 43,700-43,560 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है।

PROGRESSIVE SHARES के आदित्य गग्गर के शॉर्ट टर्म में मुनाफा देने के लिए दो हॉट स्टॉक्स

ITD Cementation India: Buy | LTP: Rs 251 | Stop-Loss: Rs 185 | Target: Rs 291-344 | Return: 16 percent

सब समाचार

+ और भी पढ़ें