ITD Cementation Share Price: आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) ने पुष्टि की है कि उसकी प्रमोटर इटालियन-थाई डेवलपमेंट कंपनी (Italian-Thai Development Company) अपनी 46.64% हिस्सेदारी रिन्यू एक्जिम डीएमसीसी (Renew Exim DMCC) को 400 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर बेचेगी। कंपनी ने शनिवार, 26 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है। स्टॉक का मौजूदा बाजार मूल्य 549 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। रिन्यू एक्जी डीएमसीसी, ये अदाणी समूह (Adani Group) से से जुड़ी हुई कंपनी है। इसने 571.68 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कंपनी में 26% हिस्सेदारी हासिल करने की पेशकश की है।
