टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी ITI Limited के शेयरों में 30 जून को बंपर खरीद हुई। शेयर BSE पर बढ़त के साथ खुला और फिर 5 प्रतिशत चढ़कर 336.40 रुपये के हाई पर पहुंचा। इसके साथ ही शेयर में अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि उसने भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के NER-II Package-15 के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1901 करोड़ रुपये है।