Get App

BSNL से एक ऑर्डर और 5% चढ़ा ITI Limited का शेयर, लगा अपर सर्किट; 3 महीनों में दिया 35% रिटर्न

ITI Limited Share Price: भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 16 पैकेजों में बांटा गया है। ITI ने BSNL के साथ तीन पैकेज 8,9 और 15 के लिए समझौते किए हैं, जिससे कुल ऑर्डर वैल्यू 6956 करोड़ रुपये हो गई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 4:53 PM
BSNL से एक ऑर्डर और 5% चढ़ा ITI Limited का शेयर, लगा अपर सर्किट; 3 महीनों में दिया 35% रिटर्न
ITI Limited का मार्केट कैप 32300 करोड़ रुपये है।

टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी ITI Limited के शेयरों में 30 जून को बंपर खरीद हुई। शेयर BSE पर बढ़त के साथ खुला और फिर 5 प्रतिशत चढ़कर 336.40 रुपये के हाई पर पहुंचा। इसके साथ ही शेयर में अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि उसने भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के NER-II Package-15 के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1901 करोड़ रुपये है।

ITI Limited ने प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट एजेंसी (PIA) के तौर पर USOF की ओर से एग्रीमेंट किया है। नए नेटवर्क के लिए कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू में 1168 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर (capex) और 700.84 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर (opex) शामिल है। साथ ही 32.21 करोड़ रुपये मौजूदा नेटवर्क के मेंटेनेंस के लिए opex के तौर पर हैं।

ये एग्रीमेंट ​भी किए

ITI Limited ने हिमाचल प्रदेश में भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के पैकेज नंबर 8, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पैकेज नंबर 9 के लिए भी BSNL के साथ एक समझौता किया है। कुल मिलाकर ऑर्डर वैल्यू 5055 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही ITI ने BSNL के साथ तीन पैकेज (8,9 और 15) के लिए समझौते किए हैं, जिससे कुल ऑर्डर वैल्यू 6956 करोड़ रुपये हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें