जापान के रिटेल इनवेस्टर्स भारतीय शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे हैं। जापानी निवेशकों के मुताबिक भारत अगला चाइना है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय शेयरों से जुड़े जापानी इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स में टोटल एसेट्स जनवरी में 11 फीसदी बढ़कर 23.7 हजार करोड़ येन (13.41 हजार करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। पिछले महीने भारतीय शेयरों की तेजी जापानी करेंसी येन के आधार पर बात करें तो भारतीय शेयरों से जुड़े फंड्स में 14 हजार करोड़ येन (7920.04 करोड़ रुपये) का निवेश आया जबकि जापानी शेयरों से जुड़े फंड में लगभग कोई नेट इनफ्लो नहीं आया।