Get App

HDFC Bank पर जेफरीज के क्रिस वुड का बड़ा दांव, अब इस लिस्ट में भी मिलेगी जगह

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के क्रिस वुड का भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर बढ़ा है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ग्रीड एंड फीयर (Greed & Fear) नोट में लिखा है कि वह अपने ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करेंगे। वहीं चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक के झटके से कांप रहे Nvidia का वेटेज कम होगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 11:12 AM
HDFC Bank पर जेफरीज के क्रिस वुड का बड़ा दांव, अब इस लिस्ट में भी मिलेगी जगह
जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा कि वह ग्लोबल-लॉन्ग ओनली में HDFC Bank को शामिल करेंगे।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के क्रिस वुड का भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर बढ़ा है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ग्रीड एंड फीयर (Greed & Fear) नोट में लिखा है कि वह अपने ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करेंगे। इस पोर्टफोलियो में बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रहेगा। इससे पहले पिछले साल 30 दिसंबर को क्रिस वुड ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को अपने एशिया एक्स-जापान लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो में शामिल किया था और इसमें भी बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रखा था। उस समय इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक का वेटज भी 1 पर्सेंटेज प्वाइंट बढ़ाया गया था।

HDFC Bank का बढ़ेगा वेटेज तो Nvidia का होगा कम

जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा कि वह ग्लोबल-लॉन्ग ओनली में एचडीएफसी बैंक को शामिल करेंगे। इसके अलावा चीन के अलीबाबा (Alibaba) और ब्राजील के Bank Itau (Itau Unibanco) को भी इसमें शामिल किया जाएगा और इन सबका वेटेज 4-4 फीसदी रहेगा। वहीं एएसएमएल और एसके हीनिक्स को निकाला जाएगा। साथ ही एनवीडिया का वेटेज 2 पर्सेंटेंज प्वाइंट और दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी टीएसएमसी का 1 पर्सेंटेंज प्वाइंट घटाया जाएगा।

DeepSeek के चलते पोर्टफोलियो में बदलाव!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें