वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के क्रिस वुड का भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर बढ़ा है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ग्रीड एंड फीयर (Greed & Fear) नोट में लिखा है कि वह अपने ग्लोबल लॉन्ग-ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करेंगे। इस पोर्टफोलियो में बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रहेगा। इससे पहले पिछले साल 30 दिसंबर को क्रिस वुड ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को अपने एशिया एक्स-जापान लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो में शामिल किया था और इसमें भी बैंक के शेयरों का वेटेज 4 फीसदी रखा था। उस समय इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक का वेटज भी 1 पर्सेंटेज प्वाइंट बढ़ाया गया था।